नि:शुल्क स्त्री रोग जांच शिविर / Free Gynae Check-up Camp

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महिलाओं की बीमारियों के लिए निःशुल्क जांच शिविर

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पटेल हस्पताल में तिथि  7 अप्रैल 2023 (शुक्रबार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक महिलाओं से सम्बंधित बिमारियों का मुफ़्त जांच चैकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें डा. अम्बर अग्रवाल (स्त्री एंड प्रसूति रोग विशेषज्ञ) द्वारा मुफ़्त चैकअप किया जायेगा |

कैम्प में चैकअप करवाने वाले मरीज़ों को मुफ़्त डाक्टरी सलाह के साथ मुफ्त पैप स्मीयर टेस्ट, मुफ्त स्तन परीक्षण, अल्ट्रासाउंड पर 50% की छूट और अन्य जांचों में रियायत दी जाएगी|

महिलाओं से सम्बंधित बिमारियों के कुछ संकेत और लक्षण:
मासिक धर्म की समस्या, सफेद डिस्चार्ज की शिकायत, ओवेरियन प्रॉब्लम, फाइब्रॉएड की समस्या, बेऔलादपन, गर्भाशय का आगे बढ़ना, श्रोणि (पेल्विक) का दर्द, भारी रक्तस्राव होना, पीसीओएस, पीसीओडी, पीएमएस, मेनोपॉज, मूत्र संबंधी समस्याएं, एंडोमेट्रियोसिस

यदि आपको या आपके परिवारजनों को इनमे से किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ है तो उसे नजरअंदाज न करे | पटेल हस्पताल में आयोजित होने वाले इस कैम्प का लाभ उठायें और अपना मुफ़्त चैकअप करबायें | कॉल करें: 92162-84444 / 0181-5241000

admin_patel

Patel Hospital is a superspeciality and cancer hospital, and robotic surgery center. Combining highly-qualified medical talent and state-of-the-art equipment, we offer affordable, superior medical care, all under one roof.

View all posts by admin_patel →

Leave a Reply